जवाबदेह बाजारवाद पर सरकार-उद्योग के बीच नयी सहमति की जरूरत: सुनील भारती मित्तल

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 29 मई (लाइव 7) भारती एंटरप्राइजेज के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल ने गुरुवार को कहा कि विकास को सक्षम बनाने तथा जिम्मेदार पूंजीवादी व्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिये सरकार और उद्योग के बीच नया विश्वास जगाने और नयी सहमति कायम किये जाने की जरूरत है।
श्री मित्तल ने कहा कि भारत के उद्यमी राष्ट्रीय प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन बाधाओं को दूर करने और भारत की विकास यात्रा को गति देने के लिए सरकार की ओर से एक सक्षम वातावरण बनाया जाना आवश्यक है। वह यहां उद्योग मंडल सीआईआई के वार्षिक व्यापार शिखर सम्मेलन 2025 के एक विशेष सत्र को संबोधित कर रहे थे, जिसका विषय था ‘विश्वास का निर्माण: जिम्मेदार पूंजीवाद।’ वह सीआईआई के अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने सरकार और उद्योग जगत के बीच विश्वास को बढ़ावा दिये जाने पर भी बल दिया।

Share This Article
Leave a Comment