नयी दिल्ली, 24 मई (लाइव 7) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को यहां नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक में केंद्रीय करों में राज्यों का हिस्सा बढ़ा कर 50 प्रतिशत किए जाने की मांग उठायी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में यहां भारत मंडपम में हुई बैठक में अपने वक्तव्य के बारे में उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, “नीति आयोग की बैठक में मैंने केंद्रीय करों में राज्यों के लिए उचित 50 प्रतिशत हिस्सेदारी की मांग की। हमें वर्तमान में केवल 33.16 प्रतिशत मिलता है, जबकि वादा किया गया था कि 41 प्रतिशत दिया जाएगा।”
श्री स्टालिन ने अमृत 2.0 की तर्ज पर, नगर कायाकल्प मिशन प्ररंभ किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु भारत का सबसे अधिक शहरीकृत राज्य है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री नेकावेरी, वैगई और थामिराबरानी नदियों की सफाई के लिए गंगा की स्वच्छता के लिए चल रही नमामि गंगे परियोजना की तहत की परियोजना शुरू करने का भी आग्रह किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय एकता और क्षेत्रीय स्मिता के लिए इस परियोजना का नाम अंग्रेजी में रखा जाए।
,
लाइव 7
केंद्रीय करों में राज्यों का हिस्सा बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की मांग की स्टालिन ने
Leave a Comment
Leave a Comment

