फ्रांस ने भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध वि  का किया स्वागत

Live 7 Desk

नई दिल्ली, 10मई(लाइव 7) फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट ने भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को बनी युद्ध वि  सहमति का स्वागत करते हुये इसे जिम्मेदाराना निर्णय करार दिया।
फ्रांसीसी दूतावास ने श्री बैरोट के हवाले से एक्स पर कहा “मैं भारत और पाकिस्तान के बीच आज घोषित युद्ध वि  का स्वागत करता हूँ, जो एक ज़िम्मेदाराना निर्णय है।”
उन्होंने कहा, “ फ्रांस दोनों पक्षों को स्थायी युद्ध वि  सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित करता है और आतंकवादी समूहों के खिलाफ़ लड़ाई जारी रखने की आवश्यकता पर ज़ोर देता है।
सैनी
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment