नयी दिल्ली 09 मई (लाइव 7) भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी आयुष शेट्टी और उन्नति हुड्डा ने शुक्रवार को अपने-अपने क्वार्टरफाइनल मैचों में जीत दर्ज कर ताइपे ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
वर्तमान में विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में 44वें स्थान पर मौजूद आयुष शेट्टी ने एक घंटा 11 मिनट तक चले पुरुष मुकाबले में कनाडा के वर्ल्ड नंबर 31 ब्रायन यांग को 16-21, 21-19, 21-14 से हराया। 20 वर्षीय भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने पहले गेम में शुरुआत में 5-2 से बढ़त बनाई। लेकिन कनाडाई खिलाड़ी ने आयुष को कड़ी टक्कर दी और पहला गेम 21-16 से जीत लिया।
आयुष शेट्टी और उन्नति हुड्डा ताइपे ओपन के सेमीफाइनल में
Leave a Comment
Leave a Comment

