बोलीविया में वर्षाजनित घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 58 हुई

Live 7 Desk

ला पाज़ 08 मई (लाइव 7) बोलीविया में पिछले नवंबर से अब तक वर्षाजनित घटनाओं में 58 लोगों की मौत हो चुकी है और 10 लोग लापता हैं जबकि 8,60,000 से अधिक परिवार बेघर हो गए हैं।
नागरिक सुरक्षा उप मंत्री जुआन कार्लोस कैल्विमोंटेस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा “ अप्रैल 2025 तक इस अवधि के दौरान हुई बारिश पिछले मौसम के दौरान दर्ज की गई बारिश से अधिक रही है। भारी बारिश के कारण देश के नौ विभागों में से पांच ने आपदा और तीन ने आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है।”

Share This Article
Leave a Comment