लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

Live 7 Desk

धर्मशाला 04 मई (लाइव 7) लखनऊ सुपर जायंट्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 54वें मुकाबले में टॉस जीतकर पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद पंत ने कहा कि पहले गेंदबाजाी का फायदा यह होता है कि उसे यह अंदाजा लग जाता है कि विकेट कैसा खेल रही है।
वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी ही करते। उन्होंने कहा कि विकेट ढकी हुई थी और यहां बारिश भी हुई है इसलिए वह पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है एकादश में स्टॉयनिस को शामिल किया गया है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
पंजाब किंग्स (एकादश): प्रियांस आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जॉश इंग्लिस, शशांक सिंह, नेहाल वढ़ेरा, मार्कस स्टॉयनिस, अजमतुल्लाह ओमरजई, मार्का यानसन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।
लखनऊ सुपर जायंट्स एकादश: ऋषभ पंत (कप्तान), निकोलस पूरन, डेविड मिलर, एडन मारक्रम, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, आकाश सिंह, आवेश खान, मयंक यादव, प्रिंस यादव और दिग्वेश राठी।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment