पहलगाम पर हर कांग्रेस नेता की बात पार्टी का आधिकारिक पक्ष नहीं : कांग्रेस

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (लाइव 7) कांग्रेस ने सोमवार को स्पष्ट किया कि पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर पार्टी के कुछ नेता निजी राय व्यक्त कर रहे हैं और अधिकृत नेताओं के अलावा मीडिया के कुछ हिस्सों में जो बयानबाजी हो रही है वह कांग्रेस का अधिकारिक पक्ष नहीं है।
पार्टी ने कहा है कि पहलगाम पर कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) पहले ही इस आतंकी घटना के विरोध में प्रस्ताव पारित कर चुकी है और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एवं पार्टी के अन्य अधिकृत पदाधिकारी इस बारे में कांग्रेस की राय सर्वदलीय बैठक तथा मीडिया में पहले ही रख चुके हैं इसलिए मीडिया के एक हिस्से में कुछ नेताओं के जो बयान आ रहे हैं वह उनकी निजी राय है।

Share This Article
Leave a Comment