कैनन ने लॉन्च किए स्किल डेवलपमेंट सेंटर

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 06 अगस्त, (लाइव 7) समुदायों को सशक्त बनाने की अपनी सीएसआर प्रतिबद्धता के साथ कैनन इंडिया ने आज दिल्ली के कापसहेड़ा और मुम्बई के अंधेरी ईस्ट में दो नए स्किल सेंटर खोलने की घोषणा की।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि स्किल इंडिया मिशन के अनुरूप इस प्रोजेक्ट से स्किल डेवलपमेंट द्वारा प्रभाव उत्पन्न कर समाज को अपना योगदान देने की कैनन इंडिया की प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। स्किल डेवलपमेंट एंड लिवलिहुड प्रोग्  का उद्देश्य शहरी झुग्गियों में रह रहे 18 से 25 साल के युवाओं को जीवन के लिए आवश्यक और रोजगारयोग्य कौशल प्रदान करके उनके जीवन स्तर में सुधार लाना और उन्हें ग्राहक-केंद्रित, ग्रे-कॉलर नौकरियों में प्लेसमेंट दिलाना है, ताकि उन्हें स्थिर रोजगार मिल सके।

Share This Article
Leave a comment