बीएसएफ के कश्मीर प्रीमियर में भावुक हुए बीएसएफ जवान

Live 7 Desk

कश्मीर, 19 अप्रैल (लाइव 7) एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म ग्राउंड ज़ीरो ग्राउंड ज़ीरो के कश्मीर प्रीमियर में बीएसएफ जवान भावुक हो गए।

एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म ग्राउंड ज़ीरो अपनी दमदार कहानी और सच्ची बहादुरी पर आधारित किरदारों के साथ थियेटर्स में धमाका करने को तैयार है। पोस्टर्स, टीज़र और ट्रेलर के ज़रिए फिल्म पहले ही दर्शकों के बीच ज़बरदस्त चर्चा बटोर चुकी है। फिल्म की रिलीज़ से पहले एक खास प्रीमियर कश्मीर में बीएसएफ जवानों और आर्मी पर्सनल के लिए रखा गया, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक पल था। इस खास मौके पर फिल्म के मेकर्स फरहान अख्तर, तेजस देवस्कर और रितेश सिधवानी के साथ लीड स्टार इमरान हाशमी भी मौजूद थे।

ग्राउंड ज़ीरो देखने के बाद आर्मी अफसरों ने फिल्म की असलियत और इमोशनल गहराई की जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि कहानी बेहद रिलेटेबल लगी और मेकर्स ने जिस सच्चाई और ईमानदारी से असली घटनाओं को पेश किया है, वह काबिल-ए-तारीफ है। फिल्म से भावुक हुए अफसरों ने कलाकारों की परफॉर्मेंस की भी सराहना की और कहा कि उन्होंने अपने किरदारों को पूरी सच्चाई से निभाया है। आर्मी अफसरों ने पूरी टीम को इस दमदार और सम्मानजनक कहानी को बड़े पर्दे पर लाने के लिए बधाई और धन्यवाद दिया।

एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की फिल्म ग्राउंड ज़ीरो, को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म का निर्देशन तेजस देवस्कर ने किया है। वहीं, कासिम जगमगिया, विशाल  चंदानी, संदीप सी सिधवानी, अर्हन बगाटी, टैलिसमैन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय फिल्म के को-प्रोड्यूसर्स हैं। ग्राउंड ज़ीरो 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment