एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म ग्राउंड ज़ीरो की शूटिंग की झलक आई सामने

Live 7 Desk

मुंबई,12 अप्रैल (लाइव 7) एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपनी आने वाली फिल्म ग्राउंड जीरो की झलक इंस्टाग्  पर शेयर की है।

इमरान हाशमी और साईं ताम्हणकर की फिल्म ग्राउंड ज़ीरो को लेकर बज़ लगातार बढ़ता जा रहा है। एक्सेल एंटरटेनमेंट ने हाल ही में इंस्टाग्  पर एक बिहाइंड द सीन्स पोस्ट शेयर की है, जिसमें फिल्म ग्राउंड जीरो की टीम की मेहनत और जज़्बा साफ झलक रही है। इस फिल्म की शूटिंग कश्मीर की खूबसूरत वादियों में हुई है, जो इसकी दिलचस्प कहानी के कई अहम पलों के लिए एक दमदार बैकड्रॉप बनती है। तस्वीरों में इमरान हाशमी, साईं ताम्हणकर, फरहान अख्तर और निर्देशक तेजस प्रभा विजय देवस्कर को शूटिंग के दौरान कैंडिड मोमेंट्स में कैमरे में कैद किया गया है।

ग्राउंड ज़ीरो उस मिशन पर आधारित है जिसे 2015 में बीएसएफ के पिछले 50 सालों में ‘बेस्ट मिशन’ का खिताब मिला था। फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनायी जा रही है। इस फिल्म के निर्माता रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर है। निर्देशक तेजस देवस्कर हैं, जबकि फिल्म को कासिम जगमगिया, विशाल  चंदानी, संदीप सी. सिधवानी, अर्हन बगाटी, टेलिसमैन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय ने मिलकर को-प्रोड्यूस किया है।’ग्राउंड जीरो’ 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment