दिल्ली में विकास की नयी शुरुआत की ऐतिहासिक पहल, 100 दिनों में दिखेगा बदलाव: प्रवेश

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 17 मार्च (लाइव 7) दिल्ली में वर्षों से लंबित विकास कार्यों को गति देने के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री प्रवेश वर्मा ने ऐतिहासिक पहल की है और इसका असर अगले 100 दिनों में जमीनी स्तर पर नजर आयेगा।
श्री वर्मा ने सोमवार को यहां कहा कि अब हर विधायक अपने क्षेत्र की समस्याओं को सीधे अधिकारियों के सामने रख रहे हैं और संबंधित विभागों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्हाेंने कहा, “पहले कार्य इसलिए नहीं हुए क्योंकि नीयत नहीं थी, लेकिन अब भाजपा सरकार युद्धस्तर पर काम करके दिल्लीवासियों को राहत देगी।”

Share This Article
Leave a Comment