सड़क हादसे में दो की मौत, 30 घायल, जिला प्रशासन को राहत कार्य के निर्देश

Live 7 Desk

कवर्धा 09 मार्च (लाइव 7) छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में तेज रफ्तार पिकअप बेकाबू होकर पलट गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई तथा महिला और बच्चों समेत 30 लोग घायल हो गए हैं।
राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस हादसे को बेहद दुखद बताते हुए कवर्धा जिला प्रशासन को तत्काल राहत कार्यों में जुटने के निर्देश दिए।
घायलों में से आठ साल की बच्ची समेत पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना सिटी कोतवाली थाना इलाके के पलानी पाट के पास की है।
सभी लोग हाथीडोब सिंघनपुरी के साहू परिवार के हैं। नवविवाहित बेटी के ससुराल में शादी की चौथी कार्यक्रम में शामिल होने शनिवार शाम को पिकअप में 40 से ज्यादा लोग सवार होकर लोहारा की ओर जा रहे थे।
लोहारा जाने के दौरान पलानी पाट के पास गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। वहीं, इलाज के दौरान उर्वशी साहू (14) और मुखीन बाई साहू की मौत हो गई है।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी लालजी सिन्हा अपनी टीम और एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस भीषण दुर्घटना में वाहन चालक श्रवण साहू की बेटी उर्वशी साहू और एक अन्य महिला मुखिन बाई की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जिला प्रशासन को तत्काल राहत कार्यों में जुटने के निर्देश दिए। उन्होंने गंभीर रूप से घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए निजी अस्पतालों में भर्ती कराने की व्यवस्था की।
उपमुख्यमंत्री ने कहा,यह हादसा बेहद दुखद है। सभी घायलों को सर्वोत्तम इलाज मुहैया कराया जा रहा है। प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि किसी भी घायल को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Share This Article
Leave a Comment