नयी दिल्ली 26 फरवरी (लाइव 7) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जालंधर इकाई ने नागरिकों को दूसरे देश भेजने में सहायक आव्रजन सेवाएं प्रदान करने में धोखाधड़ी की कमाई के धन शोधन संबंधित जांच के संबंध में धन शोधन निवारक अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के प्रावधानों के तहत मैसर्स रेड लीफ इमिग्रेशन प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स ओवरसीज पार्टनर एजुकेशन कंसल्टेंट्स और मैसर्स इंफोविज सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन और अन्य से संबंधित लुधियाना और चंडीगढ़ में पांच व्यावसायिक और आवासीय परिसरों में को तलाशी अभियान चलाया है।
ईडी के बुधवार को जारी एक बयान के अनुसार तलाशी की कार्रवाई कल की गई। इस अभियान के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और 19 लाख रुपये की नकदी ब द की गई।
उल्लेखनीय है कि गैर कानूनी तरीके से अमेरिका गए भारत के अनेक नागरिकों को पिछले दिनों भारत भेज दिया गया। समझा जाता है कि ऐसे लोगों को विदेश भेजने में कुछ आवाज़ें सेवा एजेंसियों का हाथ है जो गलत तरीके अपना आती हैं।
अशोक
लाइव 7
ईडी ने लुधियाना और चंडीगढ़ में तलाश अभियान छेड़ा

Leave a Comment
Leave a Comment