वर्दा नाडियाडवाला ने साजिद नाडियाडवाला से की सिकंदर की शूटिंग रैप करने की अपील

Live 7 Desk

मुंबई, 14 फरवरी (लाइव 7) वर्दा नाडियाडवाला ने अपने पति एवं फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला से फिल्म सिकंदर की शूटिंग पूरी करने की अपील की है।
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म सिकंदर की शूटिंग चल रही है। इस फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला की पत्नी वर्दा खान नाडियाडवाला ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट शेयर कर अपने पति से अपील की है कि वह शूटिंग जल्द से जल्द पूरी करें, जिससे फैंस को सिकंदर का ट्रेलर देखने का मौका मिल सके।
वर्दा नाडियाडवाला ने निर्देशक ए.आर. मुरुगादॉस के साथ अपने पति साजिद नाडियाडवाला की इंस्टाग्  पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “प्लीज शूटिंग पूरी कीजिए, ताकि हम जल्द से जल्द ट्रेलर देख सकें।’
गौरतलब है कि हाल ही में फिल्म सिकंदर का टीजर रिलीज़ हुआ था जिसमें सलमान खान के दमदार एक्शन और जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस ने सभी को फिल्म के लिए और ज्यादा उत्साहित कर दिया है। इस मेगा एक्शन फिल्म का निर्देशन ए. आर. मुरुगादॉस कर रहे हैं जो अपनी दमदार कहानियों और जबरदस्त एक्शन स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, जो इस प्रोजेक्ट के साथ पहली बार उनके साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। इसके अलावा फिल्म सिकंदर में शरमन जोशी, सत्यराज और प्रतीक बब्बर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म सिकंदर इस वर्ष ईद पर रिलीज़ होने वाली है।
समीक्षा  
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment