फियो ने की भारत-अमेरिका व्यापार और निवेश संबंधों में वृद्धि की सराहना

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 14 फरवरी, (लाइव 7) भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ (फियो) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा की सराहना करते हुए शुक्रवार को इसे भारत-अमेरिका व्यापार और निवेश संबंधों को मजबूत करने में एक ऐतिहासिक घटना बताया।
फियो के अध्यक्ष अश्विनी कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि यह यात्रा गहन आर्थिक सहयोग, व्यापार का विस्तार, निवेश को बढ़ावा देने और दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। श्री कुमार ने कहा कि चर्चाएं भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते आर्थिक संबंधों में एक प्रमुख मील का पत्थर साबित हुईं। अमेरिका भारत के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक के रूप में उभर रहा है, ऐसे में ये घटनाक्रम भारतीय निर्यातकों को नए अवसर प्रदान करेंगे। प्रौद्योगिकी, रक्षा और हरित ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित करने से विशेष रूप से भारत के निर्यात क्षेत्रों को लाभ होगा और वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ेगी।

Share This Article
Leave a Comment