मुर्मु ने रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर दी देशवासियों को शुभकामना

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 11 फरवरी (लाइव 7) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गुरु रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं और मानव एकता एवं भाईचारे के उनके संदेश को आत्मसात करने का आह्वान किया है।
राष्ट्रपति मुर्मु ने मंगलवार को जारी अपने संदेश में कहा है, “गुरु रविदासजी की जयंती के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। गुरु रविदासजी एक ऐसे महान भारतीय संत थे, जिन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से मानवता को एकता और भाईचारे का संदेश दिया।”
श्रीमती मुर्मु ने कहा, “संत रविदास की भावपूर्ण कविताएं जाति और धर्म की सीमाओं से ऊपर उठते हुए पूरी मानवता को प्रेरित करती हैं। संत रविदासजी का जीवन समाज के सभी वर्गों के लिए प्रेरणास्रोत है।”
उन्होंने संत रविदासजी के संदेशों को अपनाने का आह्वान करते हुए कहा, “आइए हम इस अवसर पर, भक्ति, करुणा और निस्वार्थ सेवा के उनके संदेश को आत्मसात करें, इसे अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं तथा एक समावेशी समाज और विकसित राष्ट्र के निर्माण में योगदान दें।”
 ,  
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment