नयी दिल्ली 03 फरवरी (लाइव 7) प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी एचएफसीएल लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 82.43 करोड़ रुपये के मुकाबले 11.95 प्रतिशत घटकर 72.58 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी ने सोमवार को बयान जारी कर बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसे 72.58 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही के 82.43 करोड़ रुपये की तुलना में 11.95 प्रतिशत कम है। आलोच्य अवधि में उसके राजस्व में भी 1.97 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह 1032.31 करोड़ रुपये से कम होकर 1011.95 करोड़ रुपये पर आ गया।
एचएफसीएल का मुनाफा 11.95 प्रतिशत घटा

Leave a Comment
Leave a Comment