गीता बसरा ने अपने लाइफस्टाइल-करियर को संतुलित करने में योग, प्राणयाम को बताया मददगार

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 02 फरवरी (लाइव 7) बॉलीवुड अभिनेत्री एवं पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा ने बताया कि योग और प्राणयाम उन्हें उनके करियर तथा लाइफस्टाइल को संतुलित रखने में मदद करता है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सनशाइन स्किन एंड हेयर क्लिनिक की ओर से आयोजित संवादाता सम्मेलन में कंपनी की ब्रांड अम्बेस्डर एवं अभिनेत्री गीता बसरा ने शिरकत की। इस अवसर पर गीता बसरा ने अपनी फिटनेस और सुंदरता का पूरा श्रेय सनशाइन स्किन एंड हेयर क्लिनिक की संस्थापक डॉक्टर नम्रता घई को दिया।

गीता बसरा ने कहा, कोविड महामारी के दौरान मेरी मुलाकात डॉक्टर नम्रता घई से हुयी। उस वक्त मेरी डिलीवरी के कारण मुझे बालों के झड़ने और स्किन की काफी समस्या हो रही थी। तब मैंने नम्रता घई को अपनी समस्या बतायी और इन्होने मुझे जो भी सलाह दी उस पर काम कर मैंने अपने आप को इतना फिट बनाया। दूसरी चीज़ यह है की मैं हमेशा योग और प्राणयाम करती हूं, जिससे मुझे अपने करियर और लाइफस्टाइल को संतुलित रखने में काफी मदद मिलती है।

उल्लेखनीय है कि सनशाइन स्किन एंड हेयर क्लिनिक की संस्थापक डॉक्टर नम्रता घई ने अपने क्लिनिक का विस्तार करते हुये यहां एक और ब्रांच खोला है और इस कंपनी का ब्रांड अंबेस्डर उन्होंने गीता बसरा को बनाया है।

समीक्षा  

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment