केजरीवाल के शासनकाल में बुनियादी सुविधाओं का हुआ निचले स्तर तक पतन-जयशंकर

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 01 फरवरी (लाइव 7) विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि श्री केजरीवाल के शासनकाल में दिल्ली में बुनियादी सुविधाओं का निचले स्तर तक पतन हुआ है।
श्री जयशंकर ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली प्रदेश इकाई की ओर से यहां के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में दक्षिण भारतीय लोगों के साथ संवाद करते हुए ये बातें कहीं। इस कार्यक्रम का उदेश्य ‘विकसित दिल्ली- विकसित भारत’ दृष्टिकोण को साझा करना था। यह दृष्टिकोण 2047 तक राष्ट्रीय राजधानी के समग्र विकास के साथ एक विकसित भारत के रूप में देश को आगे बढ़ाने का लक्ष्य को प्रतिबिंबित करता है।

Share This Article
Leave a Comment