एम्फेनॉल ने लॉन्च किए भारत में निर्मित दो टेक सोल्युशन्स

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 19 जनवरी (लाइव 7) कम्युनिकेशन्स, मोबाइल कन्ज़्यूमर प्रोडक्ट्स, आरएफ, ऑप्टिकल, ब्रॉडबैण्ड और कमर्शियल इलेक्ट्रोनिक्स मार्केट्स के लिए इंटरकनेक्टेड समाधान प्रदाता एम्फेनॉल ने आज ड्यूरास्वैप कॉन्सेन्ट्रिक कनेक्टर्स और टाईप 6 चार्जिंग गन सोल्युशन के लॉन्च के साथ सस्टेनेबिलिटी टेक्नोलॉजी सोल्युशन्स के नए दौर की शुरूआत की है।
भारत मंडपम में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के तत्वावधान में देश के प्रमुख बैटरी टेक्नोलॉजी शोकेस भारत बैटरी शो 2025 के दौरान देश में डिज़ाइन और मैनुफैक्चर किए गए ये सोल्युशन्स लॉन्च किए गए। दोपहिया और तिपहिया ऐप्लीकेशन्स पर फोकस करते हुए भारत के ई-मोबिलिटी सिस्टम को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता के साथ एम्फेनॉल ये इनोवेशन्स लेकर आया है।

Share This Article
Leave a Comment