नयी दिल्ली 22 दिसंबर (लाइव 7) विदेशी बाजारों में सप्ताहिक गिरावट जारी रहने के बावजूद स्थानीय स्तर पर उठाव बढ़ने से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में तेजी जबकि मांग फिसलने से दालों में गिरावट रही वहीं मीठे और अनाज में मिलाजुला रुख रहा।
तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का जनवरी वायदा सप्ताहांत पर 382 रिंगिट लुढ़ककर 4763 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। इसी तरह जनवरी का अमेरिकी सोया तेल वायदा 2.57 सेंट की गिरावट के साथ 39.84 सेंट प्रति पौंड बोला गया।
खाद्य तेलों में तेजी, दालें सस्ती
Leave a Comment
Leave a Comment