वेलगावी कार्यसमिति में लेंगे गांधी के सिद्धांतों की मजबूती का संकल्प: कांग्रेस

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (लाइव 7) कांग्रेस ने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 100 साल पहले बेलगावी अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष पद संभाला था और सब उसी दिन वहां पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित बैठक की जा रही है जिसमें उन सभी वसूलों को मजबूत बनाने का संकल्प लिया जाएगा जिनकी शुरुआत हमारे नेताओं ने एक शताब्दी पहले की थी।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी ने कभी वसूलों से समझौता नहीं किया और गांधीजी से लेकर वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तक सारे सिद्धान्त पहले की तरह जारी है।
उन्होंने कहा “26 दिसंबर, 1924 को महात्मा गांधी जी बेलगावी में हुए कांग्रेस के अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष बने थे। इसी अधिवेशन से कांग्रेस पार्टी और स्वतंत्रता आंदोलन की दिशा तय हुई थी। इस महत्वपूर्ण दिन को 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं और 26 दिसंबर को एक विस्तारित सीडब्ल्यूसी मीटिंग होगी और 27 दिसंबर को बेलगावी में ही एक विशाल रैली होगी और कांग्रेस के शॉर्ट टर्म और मीडियम टर्म एक्शन प्लान की चर्चा होगी।”
उन्होंने कहा “बेलगावी में हुए कांग्रेस के अधिवेशन में महात्मा गांधी के अलावा राजेंद्र प्रसाद, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल, सरोजिनी नायडू और सुभाषचंद्र बोस जैसे दिग्गज नेता शामिल हुए थे। महात्मा गांधी से लेकर मल्लिकार्जुन खरगे तक हमने कभी समझौते का रास्ता नहीं चुना, बल्कि संघर्ष का रास्ता चुनकर कई मंजिलें हासिल कीं।”
  अशोक
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment