आलोक गौड़ का कविता संग्रह जीवन की विसंगतियों को लड़ने की प्रेरणा देता है: चक्रधर

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (लाइव 7) पद्मश्री डॉ. अशोक चक्रधर ने मंगलवार को श्री आलोक गौड़ के कविता संग्रह ‘खुशी की खोज’ का विमोचन करते हुये मंगलवार को कहा कि उनकी 113 कविताओं का यह कविता संग्रह जीवन की परेशानियों काे हरने वाला काव्य है।
डॉ. चक्रधर ने श्री गौड़ की कविताओं की सराहना करते हुये कहा, “यह काव्य संग्रह   और संघर्ष का प्रतीक है। यह जीवन की विसंगतियों से लड़ने की प्रेरणा देता है, जो हम सभी के जीवन का हिस्सा है। आने वाले सालों में नये सवाल होंगे और जब हम इन सवालों को देखेंगे, तो पायेंगे कि यह काव्य संग्रह हमें उन सवालों का समाधान देता है। यह कोई बोझिल साहित्य नहीं है, यह आपके जीवन की परेशानियों को हरने वाला काव्य है। यह पुस्तक हमें बताती है कि खुशी कैसे पाई जा सकती है। ”

Share This Article
Leave a Comment