रूस, उत्तर कोरिया के बीच कोविड-19 के बाद यात्री ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू

Live 7 Desk

व्लादिवोस्तोक, 16 दिसंबर (लाइव 7) रूस और उत्तर कोरिया के बीच नियमित यात्री रेल सेवा कोविड-19 महामारी के कारण चार वर्षों के ठहराव के बाद सोमवार को फिर से शुरू हुई। यह जानकारी रूस के उस्सुरी सीमा शुल्क प्रवक्ता इरिना कुलचिट्स्काया ने आरआईए नोवोस्ती को दी।
दोनों पड़ोसी देशों के बीच यात्री सेवा को 2020 में कोविड-19 प्रकोप के बीच निलंबित कर दिया गया था। रूसी रेलवे ने पिछले सप्ताह घोषणा किया था कि उत्तर कोरिया के तुमांगंग और रूस के खासन के बीच सप्ताह में तीन बार यात्री ट्रेनें चलेंगी।

Share This Article
Leave a Comment