ममौदज़ौ, 16 दिसंबर (लाइव 7) फ्रांस के द्वीपसमूह मायोट में शक्तिशाली तूफान ‘चिडो’ के कहर से मरने वालों की संख्या बढ़कर करीब एक हजार हो सकती है।
स्काई न्यूज ने मायोट प्रीफेक्ट फ्रैंकोइस-जेवियर ब्यूविले के हवाले से सोमवार को कहा, “मुझे लगता है कि शक्तिशाली तूफान में मरने वालों की संख्या सैकड़ों है और यह एक हजार के करीब पहुंच सकती है।” उन्होंने कहा कि इस समय पीड़ितों की सही संख्या का पता लगाना “बेहद मुश्किल” है। करीब 124 मील प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से चलने वाले शक्तिशाली चक्रवात ने कोमोरोस, मेडागास्कर और मोजाम्बिक के द्वीपों को भी प्रभावित किया।
मायोट द्वीपसमूह में शक्तिशाली तूफान का कहर , मरने वालों की हजार तक पहुंचने की आशंका
Leave a Comment
Leave a Comment