मंडाविया करेंगे ‘फिट इंडिया साइकिलिंग मंगलवार’ कार्यक्रम का शुभारंभ

Live 7 Desk

नयी दिल्ली,15 दिसंबर (लाइव 7) केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया 17 दिसंबर सुबह साढ़े सात बजे मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में ‘फिट इंडिया साइकिलिंग मंगलवार’ की पहल का शुभारंभ करेंगे।
युवा मामले और खेल मंत्रालय साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई) और माई भारत के साथ-साथ साई क्षेत्रीय केंद्रों, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों (एनसीओई), खेलो इंडिया केंद्रों (केआईसी) और जिला प्रशासन के साथ सीधे सहयोग से कार्यक्रम आयोजित फिट इंडिया मूवमेंट के साइकिलिंग कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में सुधार के प्रति जागरूकता के साथ-साथ सामुदायिक भावना को बढ़ावा देते हुए एक स्वस्थ और हरित भारत को बढ़ावा देना है।
इसी दिन यह कार्यक्रम देश भर के एक हजार से अधिक स्थानों पर आयोजित किया जायेगा। भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय केंद्रों में एक साथ कार्यक्रम होंगे। इस शुरुआत के बाद हर मंगलवार को पूरे देश में साइकिलिंग स्पर्धा एक पहल के रूप में जारी रहेगी।
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को होने वाले कार्यक्रम में आम जनता के अलावा शीर्ष एथलीट, फिटनेस प्रभावित और महत्वपूर्ण हस्तियां राष्ट्रीय स्टेडियम से रायसीना हिल्स तक और वापस तीन किलोमीटर की साइकिलिंग जॉय राइड में हिस्सा लेंगी।
यह पहल देश भर के लोगों को परिवहन के साधन और व्यायाम के रूप में साइकिल चलाने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment