दिल्ली को सात विकेट से हराकर मध्यप्रदेश एसएमएटी के फाइनल में

Live 7 Desk

बेंगलुरु 13 दिसंबर (लाइव 7) कप्तान रजत पाटीदार (नाबाद 66) की अर्धशतकीय और हरप्रीत सिंह (नाबाद 46) की आतिशी पारियों के दम पर मध्यप्रदेश ने शुक्रवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में दिल्ली को सात विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली हैं। फाइनल में मध्यप्रदेश का मुकाबला मुम्बई से होगा।
दिल्ली के 146 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मध्यप्रदेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने मात्र 20 रन पर अपने दो विकेट गवां दिये। अर्पित गौड़ (शून्य), शुभ्रांशु सेनापति (सात) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद हरप्रीत सिंह ने हर्ष गवली के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। सातवें ओवर में हिमांशु चौहान ने हर्ष गवली (30) को आउट कर मध्यप्रदेश को तीसरा झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान रजत पाटीदार ने हरप्रीत सिंह के साथ तूफानी अंदाज में रन बटोरते हुए अटूट साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाई। कप्तान रजत पाटीदार 28 गेंदों में चार चौके और छह छक्के उड़ाते हुए (नाबाद 66) रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं हरप्रीत सिंह ने 38 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाते हुए (नाबाद 46) रन बनाये। मध्यप्रदेश ने 15.4 ओवर में तीन विकेट पर 152 रन बनाकर सात विकेट से मुकाबला जीत लिया।

Share This Article
Leave a Comment