कन्नौज दुर्घटना में मारे लोगों के प्रति मोदी ने जताया शोक, परिजनों की घोषित सहायता राशि

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 06 दिसंबर (लाइव 7) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में सड़क दुर्घटना में लोगों के हताहत होने पर गहरा दुख व्यक्त करते हुये मृतकों के निकट परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि और सहायता दिये जाने की घोषणा की है।
श्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “ कन्नौज में बस दुर्घटना में लोगों की मृत्यु से दुख हुआ है। इस घटना में जान गंवाने वाले परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करता हूं, स्थानीय प्रशासन प्रभावितों की मदद करने में लगा हुआ है। ”
श्री मोदी ने इसी पोस्ट में दुर्घटना में मृत लोगों के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 50-50 हजार रुपये देेने की घोषणा की ।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले के सकरावा क्षेत्र में शुक्रवार को डबल डेकर बस की खड़े ट्रक से भिड़ंत के बाद पलटने से उसमे सवार आठ यात्रियों की मृत्यु हो गयी जबकि 40 अन्य घायल हुये हैं।
 .श्रवण
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment