बंगाल वॉरियर्स ने हार का सिलसिला तोड़ा, टेबल टॉपर हरियाणा स्टीलर्स को हराया

Live 7 Desk

पुणे, 04 दिसंबर (लाइव 7) बंगाल वॉरियर्स अपनी हार का सिलसिला आखिरकार तोड़ दिया है और बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में बुधवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन क 92वें मुकाबले में अंक तालिका के शीर्ष पर चल रहे हरियाणा स्टीलर्स को 39-32 सें हराया। यह 15 मैचों में बंगाल की चौथी जीत है।
बंगाल की जीत में स्टार रेडर मनिंदर सिंह (11) के अलावा प्रणय राणे (6) और मयूर कदम (5) की अहम भूमिका रही। इन सबने   के सुपर-10, शिवम पटारे के 08 अंक के प्रदर्शन को दोयम साबित करते हुए अपनी टीम को लंबे समय बाद जीत दिलाई। इस जीत ने बंगाल को अंक तालिका में 11वें से 10वें स्थान पर पहुंचा दिया है।

Share This Article
Leave a Comment