नयी दिल्ली 23 नवंबर (लाइव 7) केंद्रीय वाणिज्य विभाग के सचिव सुनील बर्थवाल ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौते (टीईपीए) के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने, ईएफटीए देशों में भारतीय वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात के लिए बड़े बाज़ार को खोलने तथा 100 अरब डॉलर के निवेश के शीघ्र क्रियान्वयन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नॉर्वे का दौरा किया।
श्री बर्थवाल ने व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने, भारतीय पेशेवरों के लिए गतिशीलता, वर्तमान संस्थागत तंत्र को फिर से सक्रिय करने और टीईपीए अनुसमर्थन के लिए अगले कदमों पर चर्चा के लिए नॉर्वे के व्यापार, उद्योग और मत्स्य मंत्रालय के राज्य सचिव टॉमस नॉरवोल से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने व्यापार और उद्योग मंत्री सेसिली मायर्सेथ और स्वास्थ्य तथा देखभाल सेवा मंत्री जॉन क्रिश्चियन वेस्ट्रे से भी मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने स्टॉर्टिंग-नॉर्वेजियन संसद का दौरा किया और ईएफटीए और ईईए संसदीय समितियों के प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्ष ट्राइन लिसे सुंडनेस और सांसद निकोलई एस्ट्रुप से मुलाकात की और टीईपीए के शीघ्र अनुसमर्थन की आवश्यकता पर बल दिया। टीईपीए पर मार्च 2024 में हस्ताक्षर किए गए थे।
वाणिज्य सचिव ने टीईपीए के क्रियान्वयन के लिए किया नॉर्वे का दौरा
Leave a comment
Leave a comment