33 करोड़ का 30 किलो चरस का तेल जब्त, तीन गिरफ्तार

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 09 मार्च (लाइव 7) राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के साथ एक संयुक्त अभियान में मालदीव की ओर जाने वाले एक टग-बार्ज जहाज से 33 करोड़ रुपये मूल्य का 29.954 किलोग्  चरस का तेल जब्त किया है। इस मामले में तीन लोग गिरफ्तार किये गये हैं।
वित्त मंत्रालय ने रविवार को यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि कोडीआरआई अधिकारियों ने विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर तूतीकोरिन के पुराने बंदरगाह से रवाना हुए एक जहाज को पत्थरों से लदे एक जहाज को खींचते हुए देखा। पता चला कि तूतीकोरिन में स्थित एक गिरोह ने जहाज के चालक दल के एक सदस्य की सहायता से मालदीव की यात्रा के दौरान बीच समुद्र में ही भारी मात्रा में चरस के तेल को जहाज पर लाद दिया था।

Share This Article
Leave a Comment