नयी दिल्ली 12 अक्टूबर (लाइव 7) चालू वित्त वर्ष में 10 अक्टूबर तक सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 1357111 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में संग्रहित 1109695 करोड़ रुपये की तुलना में 22.30 प्रतिशत अधिक है।
केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की वेबसाइट पर जारी आकंड़ों के अनुसार 10 अक्टूबर तक 2024 तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 1125961 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 951408 करोड़ रुपये के संग्रह की तुलना में 18.35 प्रतिशत अधिक है।
इस अवधि में 231150 करोड़ रुपये का रिफंड किया गया है जो पिछले वित्त वर्ष के 158287 करोड़ रुपये के रिफंड की तुलना में 46.03 प्रतिशत अधिक है।
इस अवधि में कार्पोरेट कर संग्रह 611161 करोड़ रुपये, व्यक्तिगत आयकर 713142 करोड़ रुपये और प्रतिभूति लेनदेन कर 30630 करोड़ रुपये रहा है।
शेखर
लाइव 7
10 अक्टूबर तक प्रत्यक्ष कर संग्रह 22.30 प्रतिशत बढ़ा
Leave a comment
Leave a comment