हॉकी के दूसरे मैच में भारत ने जर्मनी को 5-3 से हराया, पेनल्टी शूट में मिली जर्मनी को ट्रॉफी

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 24 अक्टूबर (लाइव 7) भारत ने गुरुवार जर्मनी को हॉकी के दूसरे मैच में 5-3 से हरा कर पहले मैच को बदला ले लिया। जीत के बावजूद भारतीय को उस समय मायूसी हाथ लगी जब सीरीज के विजेता के लिए हुए पेनल्टी शूटआउट में भारतीय टीम 3-1 से हार गयी और जर्मनी ने सीरीज 2-0 से जीत ली।
आज यहां मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में भारतीय हॉकी टीम ने पहले मैच में जर्मनी से 2-0 से हार के बावजूद नयी स्पूर्ति के साथ मैदान में उतरी। पहले क्वार्टर में मैच का पहला गोल जर्मनी की ओर से उस समय आया जब माजकोर ने भारतीय रक्षा पंक्ति का भेदने के बाद गोलकीपर को छकाते हुए गोल दाग दिया और अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। उसके बाद दोनों टीमें दूसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं कर पाई, लेकिन तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने जोरदार वापसी करते हुए 34वें मिनट में अपना पहला गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। गोल से भारतीय टीम का हौंसला बढ़ा और उसे 42वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल में तब्दील करते हुए टीम को 2-1 से बढ़त दिलाई।

Share This Article
Leave a comment