नयी दिल्ली 31 जनवरी (लाइव 7) भारत ने ब्रिटेन के गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में हिन्दू राष्ट्रवाद को उग्रवादी विचारधारा बताये जाने पर रोष जताते हुए आज कहा कि ब्रिटेन में अलगाववादी एवं उग्रवादी खतरे को दुनिया अच्छे से जानती है और इसे नज़रअंदाज़ या गलत तरीके से तुलना नहीं करना चाहिए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यहां नियमित ब्रीफिंग में ब्रिटिश गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर कहा, “हमने इस मामले पर कुछ रिपोर्ट देखी हैं। ब्रिटेन से अलगाववादी और चरमपंथी खतरे की प्रकृति सर्वविदित है। इसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जाना चाहिए या गलत तरीके से इसकी तुलना नहीं की जानी चाहिए।”
हिन्दू राष्ट्रवादी विचारधारा की खालिस्तानी विचार से तुलना गलत : विदेश मंत्रालय
Leave a Comment
Leave a Comment

