स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने पी.डी. सिंह को बनाया भारत में सीईओ

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 17 फरवरी (लाइव 7) स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने सोमवार को पी.डी. सिंह को भारत के लिए अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की। उनकी नियुक्ति पहली अप्रैल से प्रभावी होगी।
बैंक की एक विज्ञप्ति के अनुसार श्री सिंह ज़रीन दारूवाला का स्थान लेंगे, जो 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
श्री सिंह को बैंकिंग और वित्त में लगभग तीन दशकों का अनुभव है। वह यूरोपीय और अमेरिकी बैंकों के कई व्यवसाय खंडों में नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभा चुके हैं। स्टैंडर्ड चार्टर्ड से पहले, पी.डी. सिंह भारत में जेपी मॉर्गन चेस बैंक के सीईओ थे। उनके पास इंजीनियरिंग की डिग्री के साथ डबल एमबीए की उपाधि है।
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के सह-प्रमुख (कॉर्पोरेट और निवेश बैंकिंग) तथा सीईओ, आसियान और दक्षिण एशिया क्षेत्र, सुनील कौशल ने कहा, “श्री सिंह बाजारों के बारे में अपने गहन अनुभव और समझ और उसके साथ-साथ ही ग्राहकों तथा हितधारकों के साथ संबंध के क्षेत्र में अपनी क्षमता के साथ बैंक की नेतृत्व-टीम में एक मूल्यवान योगदान होंगे।”
श्री सिंह ने कहा, ‘स्टैंडर्ड चार्टर्ड में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। इस बैंक की 165 वर्ष से अधिक की समृद्ध विरासत है। मैं भारत में बैंक की महत्वाकांक्षाओं और आर्थिक वृद्धि की गति का एक उत्सुक पर्यवेक्षक रहा हूं और निरंतर विकास को आगे बढ़ाकर और बैंक के हितधारकों को मूल्य प्रदान करके संगठन की प्रतिबद्धता की पुष्टि करने में अपनी भूमिका निभाने के लिए उत्सुक हूं।”
 ,  
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment