सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की जनरली ग्रुप के साथ रणनीतिक साझेदारी

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 28 जून (लाइव 7) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में 24.91 प्रतिशत हिस्सेदारी और फ्यूचर जनरली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में 25.18 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
बैंक ने यहां जारी बयान में कहा कि यह जीवन बीमा और साधारण बीमा में अपने संयुक्त उद्यमों के माध्यम से बीमा क्षेत्र में बैंक की उपस्थिति को मजबूत करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण रणनीतिक पहल है। इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य पूरे भारत में बीमा पैठ को बढ़ाना, नये बीमा उत्पाद प्रदान करना, गहन वित्तीय समावेशन सुनिश्चित करना और 2047 तक सभी के लिए बीमा के सरकार के मिशन को प्राप्त करने में सक्षम बनाना है।

Share This Article
Leave a Comment