सेना के साथ हर वक्त खड़ी है दिल्ली कांग्रेसः यादव

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 09 मई (लाइव 7) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा है कि भारतीय सेना के साहसी जज्बे को हम सलाम करते हैं और जय हिन्द यात्रा के तहत सेना के समर्थन में अपनी पूरी राजनीतिक इच्छाशक्ति प्रकट करते है।
श्री यादव ने कहा,“जय हिन्द यात्रा के द्वारा हमारा लक्ष्य देशवासियों तक संदेश पहुंचाने का है कि तिरंगे की रक्षा और सुरक्षा के लिए एकजुट रहने का समय है और यह भी बताना है कि भारत की संप्रभुता का प्रतीक तिरंगा ही हमारा धर्म है, जिसकी रक्षा के लिए भारत की सीमाओं पर भारतीय सेना के जवान 24 घंटे सुरक्षा के लिए तैनात खड़े देश के लिए कुर्बानी देने से भी नहीं डरते है।”

Share This Article
Leave a Comment