सुतंथिरन ने ट्रूडो सरकार की नीतियों पर साधा निशाना

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (लाइव 7) टीमबेस्ट ग्लोबल कंपनियों के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. कृष्णन सुतंथिरन ने कनाडा में भारतीय व्यवसायियों के साथ हो रहे आर्थिक और धार्मिक भेदभाव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार पर भारतीय मूल के लोगों के खिलाफ षड्यंत्रकारी नीतियां अपनाने का आरोप लगाते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार का उल्लंघन करार दिया।
डॉ. सुतंथिरन ने यहां प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,“कनाडा में भारतीय हिंदू प्रवासी के खिलाफ बढ़ती ज़ेनोफोबिया की लहर न्याय और गरिमा के सिद्धांतों को ठेस पहुंचा रही है। ये केवल अधिकार नहीं हैं, ये हमारे अस्तित्व के आधारभूत सिद्धांत हैं।”

Share This Article
Leave a Comment