सीरिया के तटीय इलाकों में संघर्ष में मरने वालों की संख्या 237 हुई

Live 7 Desk

दमिश्क, 08 मार्च (लाइव 7) सीरिया के तटीय इलाकों में गुरुवार को शुरू हुए सैन्य संघर्ष के बाद से अब तक कम से कम 237 लोग मारे गए हैं।
युद्ध निगरानी संस्था ‘सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी शुक्रवार प्राप्त हुई। संस्था ने बताया कि मारे गए लोगों में सैन्यकर्मी, विपक्षी लड़ाके और नागरिक शामिल हैं, क्योंकि सरकारी बलों ने लताकिया, टार्टस और हामा के गवर्नरेटों में पूर्व शासन के बचे हुए सैन्य गुटों पर अपना दमन जारी रखा है। ऑब्ज़र्वेटरी ने बताया कि ये झड़पें तब शुरू हुईं जब बंदूकधारियों ने समुद्र तट पर सैन्य बलों, चौकियों और मुख्यालयों पर घात लगाकर हमला किया।

Share This Article
Leave a Comment