सीतारमण ने नहीं की पाकिस्तान फंडिंग पर चर्चा: मंत्रालय

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 05 मई (लाइव 7) वित्त मंत्रालय ने देर शाम स्पष्ट किया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के अध्यक्ष मासातो कांडा के साथ सोमवार को यहां मुलाकात के दौरान पाकिस्तान को दिए जाने वाले फंड में कमी करने की मांग से जुड़ी खबरे सही नहीं है और यह तथ्य पर आधारित नहीं है।
इससे पहले सूत्रों ने कहा था कि श्रीमती सीतारमण ने श्री कांडा के साथ बैठक में पाकिस्तान की फंडिंग में कमी लाने की मांग की है। इसके साथ ही यह भी कहा गया था कि श्रीमती सीतारमण ने इटली के वित्त मंत्री जियानकार्लो जियोर्जेटी के समक्ष भी यही मांग उठाई लेकिन देर शाम मंत्रालय ने स्पष्टीकरण जारी करते हुये कहा कि इस तरह की खबर सही नहीं है और यह तथ्य पर आधारित नहीं है।

Share This Article
Leave a Comment