सीडीएस के खुलासे के बाद सैन्य कार्रवाई पर देश को जवाब दे सरकार : खरगे

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 31 मई (लाइव 7) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजु्रन खरगे ने कहा कि है कि सिंगापुर में प्रमुख सेना अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को लेकर जो कुछ कहा है उससे साफ हो गया है कि देश को गुमराह किया जा रहा है इसलिए सरकार को पहलगाम आतंकी हमले के बाद की पूरी स्थिति पर संसद का विशेष सत्र बुलाकर देश की जनता को जवाब देना चाहिए।
श्री खरगे ने शनिवार को यहां एक बयान में कहा कि पाकिस्तान के विरुद्ध सैन्य कार्रवाई से जुड़े मुद्दे का कोहरा अब छंट रहा है। सिंगापुर में सीडीएस के साक्षात्कार के बाद कई महत्वपूर्ण सवाल खड़े हुए हैं और इन सवालों को पूछना आवश्यक हो गया है इसलिए सरकार को तुरंत संसद का विशेष सत्र बुलाकर इन सवालों का जवाब देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सैन्य कार्रवाई को लेकर अब जो परतें खुलकर सामने आ रही हैं उनसे साफ है कि मोदी सरकार ने देश को गुमराह किया है। सीडीएस ने सिंगापुर में एक साक्षात्कार में कहा है कि हमारे वायुसेना के पायलट दुश्मन से लड़ते हुए अपनी जान जोखिम में डाल रहे थे। हमें कुछ नुकसान जरूर हुआ लेकिन हमारे पायलट सुरक्षित हैं। हमारे सभी जेट विमानों ने निशाना बनाते हुए लंबी दूरी की उड़ान भरी।
कांग्रेस अध्यक्ष ने सेना के दृढ़ साहस और बहादुरी को सलाम करते हुए कहा कि सैन्य कार्रवाई के बाद पूरी स्थिति पर एक व्यापक रणनीतिक समीक्षा समय की मांग है। उनका कहना था कि कारगिल युद्ध के समय एक समीक्षा समिति गठित की गई थी और उसकी तर्ज पर आज भी एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति बनाई जानी चाहिए जो हमारी रक्षा तैयारियों की व्यापक समीक्षा करे।
सैन्य कार्रवाई के बीच में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के युद्ध वि  कराने के दावे पर सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि श्री ट्रम्प अपने दावे को बार बार दोहरा रहे हैं। यह शिमला समझौते का सीधा उल्लंघन है। आश्चर्य इस बात का है कि श्री ट्रम्प के बार-बार के दावों और अमेरिकी वाणिज्य सचिव द्वारा अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय व्यापार न्यायालय में दायर हलफनामे को स्पष्ट करने के बजाय श्री मोदी चुनाव में व्यस्त हैं, हमारे सशस्त्र बलों की वीरता का व्यक्तिगत श्रेय ले रहे हैं और उनकी बहादुरी के पीछे छिपकर सहमत सैन्य कार्रवाई रोकने की रूपरेखा को चकमा दे रहे हैं। सैन्य कार्रवाई रोकने की घोषणा हमारे विदेश सचिव ने श्री ट्रम्प के ट्वीट के बाद की थी।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश के 140 करोड़ नागरिकों को यह जानने का हक है कि सरकार बताए कि क्या भारत और पाकिस्तान फिर से एक हो गए हैं और सैन्य कार्रवाई रोकने के समझौते की शर्तें क्या हैं।
 . 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment