सिर्फ सपना दिखाते हैं भाजपा और आप के नेताः देवेंद्र

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 05 जनवरी (लाइव 7) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2014 के बाद दिल्ली में हुए विकास के कार्यों और यहां के लोगों की जीवनस्तर में सुधार के मुद्दे पर चर्चा नहीं करते, सिर्फ सपने दिखाते हैं।
श्री यादव ने रविवार को कहा कि आज यह बताने की जरुरत है कि दिल्ली मेट्रो रेल निगम की स्थापना मई 1995 में हुई थी और 90 के दशक में कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान मास्टर प्लान बनाया गया था, जिसमें 420 किलोमीटर मेट्रो रुट बनाया गया और इसे 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। उन्होंने कहा पहले चरण में 10571 करोड़ रुपये की लागत से 65 किलोमीटर का मेट्रो का काम 01 अक्टूबर 1998 को शुरु हुआ, जिसको निर्धारित समय से 02 वर्ष 09 महीने पहले पूरा कर सार्वजनिक परिवहन के क्षेत्र में नई क्रांति लाने का काम कांग्रेस ने किया।

Share This Article
Leave a Comment