सशस्त्र बलों और उद्योग जगत के बीच सहयोग बढायेगा ‘रक्षा भागीदारी दिवस’

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 27 नवम्बर (लाइव 7) सशस्त्र बलों और उद्योग जगत के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए कल से यहां राजधानी दिल्ली में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम – ‘रक्षा भागीदारी दिवस ’ का आयोजन किया जा रहा है।
रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन सेंटर फॉर ज्वाइंट वारफेयर स्टडीज और इंडियन मिलिट्री रिव्यू द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा। यह कार्यक्रम सरकार और व्यावसायिक हितधारकों के बीच सेतु का काम करेगा और लक्षित व्यापार-से-सरकार (बी2जी) और व्यापार-से-व्यापार (बी2बी) बैठकों की एक श्रृंखला के माध्यम से रणनीतिक जुड़ाव को सुविधाजनक बनाएगा। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान रक्षा मंत्रालय में सचिव (रक्षा उत्पादन)   कुमार के साथ इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।

Share This Article
Leave a comment