सरस आजीविका मेला में सप्ताहांत पर उमड़ी भीड़, खूब हुयी बिक्री

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 24 नवंबर (लाइव 7) राष्ट्रीय राजधानी के भारत मंडपम में आयोजित सरस आजीविका मेला में सप्ताहांत के मौके पर आगंतुकों की काफी भीड़ देखने को मिली।
यहां सरस आजीविका मेला सप्ताहांत के मौके पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। सरस आजीविका मेला में हिमाचल प्रदेश के राज्य समन्वयक किरण सिंह चौहान ने बताया कि हमारे राज्य से यहां कुल छह स्टॉल लगाए गए हैं। इसमें दो स्टॉल हथकरघा, एक हस्तशिल्प और तीन स्टॉल खाद्य पदार्थों के हैं।
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मां दुर्गा स्वयं सहायता समूह की अनीता ने बताया कि वह यहां चंबा रूमाल लेकर आई हैं। इस रूमाल की कीमत 250 रुपये से लेकर एक लाख साठ हजार रुपये तक है।
उल्लेखनीय है कि चंबा रूमाल 500 साल पुरानी कला है जिसे वह अपने समूह के द्वारा आज भी संचालन कर रही हैं। अनीता चंबा रूमाल में उत्कृष्ट कामों के लिए 2018 में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं। अनीता ने बताया कि वह यह काम आठवीं कक्षा में पढ़ने के दौरान से ही कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उनके घर में यह काम पिछले चार से पांच पीढियों से होता चला आ रहा है।
सरस आजीविका मेला में जम्मू-कश्मीर के स्टॉलों पर भी काफी भीड़ देखने को मिली। जम्मू-कश्मीर के प्रदेश समन्वयक फयाज अहमद सौलेह ने बताया कि हमारे यहां से कुल पांच स्टॉल लगाए गए हैं। इसमें जहां चार स्टॉल हस्तशिल्प और हथकरघा के हैं। वहीं एक स्टॉल कश्मीरी सूखे मेवे के लगाए गए हैं। लोगों ने कश्मीरी पश्मिना शॉल समेत कश्मीरी सूखे मेवे की जमकर खरीदारी भी किया।
उल्लेखनीय है कि 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में केंद्रीय ग् ीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित और राष्ट्रीय ग् ीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडीपीआर) द्वारा समर्थित सरस आजीविका मेला 2024 का आयोजन किया गया है। इस मेला में 31 राज्यों की 300 से अधिक महिला शिल्प कलाकार, 150 से अधिक स्टॉलों पर अपनी-अपनी उत्कृष्ट उत्पादों की बिक्री कर रही हैं।
संतोष ,  
लाइव 7

Share This Article
Leave a comment