नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (लाइव 7) दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अनीश अब्बासी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ सबका विकास’ का विस्तार हो रहा है, जिसमें महिलाओं की सहभागिता को प्रमुख रूप से देखा जा रहा है।
भाजपा की प्रदेश इकाई की ओर से सोमवार से पूरे प्रदेश में वक्फ सुधार जनजागरण अभियान की शुरुआत की गई, जिसको लेकर पार्टी कार्यालय में अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी तथा प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल की उपस्थिति में एक बैठक की गई। बैठक में कार्यक्रम के संयोजक आतिफ रशीद, अल्पसंख्यक मोर्चा दिल्ली प्रदेश प्रभारी कारी मोहम्मद हारून, अध्यक्ष अनीश अब्बासी के अलावा कई जिलों के अध्यक्ष तथा प्रदेश पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
‘सबका साथ, सबका विकास’ का हो रहा है विस्तार: अब्बासी
Leave a Comment
Leave a Comment

