सनराइजर्स हैदराबाद ने दिया कोलकाता नाइटराइडर्स को 279 रनों का लक्ष्य

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 25 मई (लाइव 7) हाइनरिक क्लासन (नाबाद 105 ) की शतकीय और ट्रैविस हेड (76) रनों की अर्धशतकीय पारियों की मदद से सनराइजर्स हैदरबाद ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 68वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत के लिए 279 रनों का लक्ष्य दिया।
आज यहां सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड की सलामी जोड़ी ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े। सातवें ओवर में सुनील नारायण ने अभिषेक शर्मा को रिंकू के हाथों कैच आउटकरा कर कोलकाता को पहली सफलता दिलाई। अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाते हुए (32) रनों की पारी खेली। 13वें ओवर में सुनील नारायण ने ट्रेविस हेड को आउटकर हैदराबाद को दूसरा झटका दिया। ट्रेविस हेड ने 40 गेंदों में छह चौके और छह छक्के लगाते हुए (76) रन बनाये। 19वें ओवर में वैभव अरोड़ा ने इशान किशन (29) को आउट किया। हाइनरिक क्लासन ने 37 गेंदों में नौ छक्के और छह चौके लगाते हुए अपना शतक पूरा किया। क्लासन का यह आईपीएल का तीसरा शतक है। उन्होंने 39 गेंदों में (नाबाद 105) रनों की पारी खेली। अनिकेत वर्मा (12)रन बनाकर नाबाद रहे। सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 278 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह हैदराबाद द्वारा इस सत्र में बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से सुनील नारायण ने दो विकेट लिये। वैभव अरोड़ा को एक विकेट मिला।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment