नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (लाइव 7) आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा )ने ‘फ़रिश्ते योजना’ को बंद कर दिया था लेकिन इसे फिर से शुरू किया जा रहा है जिसके तहत सड़क हादसे में घायल व्यक्ति का इलाज मुफ़्त हो सकेगा।
श्री केजरीवाल ने आज कहा,“ फरिश्ते योजना को इन्होंने बंद कर दिया था, लेकिन उसे फिर से शुरू कर दिया गया है। जब भी कोई सड़क दुर्घटना होती है तो हमने अक्सर देखा है कि वह व्यक्ति सड़क पर ही दम तोड़ देता है। उसे कोई अस्पताल नहीं लेकर जाना चाहता, जिसके पीछे दो कारण हैं। पहला, लोगों को लगता है कि उनके ऊपर पुलिस केस हो जाएगा। दूसरा कारण है कि अगर कोई घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाता है तो डॉक्टर पहले उससे पैसे जमा करने के लिए कहता है।”
सड़क हादसे में घायलों का मुफ्त इलाज कराएगी दिल्ली सरकार : केजरीवाल
Leave a Comment
Leave a Comment