नयी दिल्ली 20 दिसंबर (लाइव 7) राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी लोहिया अस्पताल ने शुक्रवार को कहा कि घायल सांसदों की हालत में सुधार हो रहा है और उन्हें चिकित्सा निगरानी में रखा गया है।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा अजय शुक्ला ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दोनों सांसदों की हालत स्थिर बनी हुई है और उन्हें अभी भी चिकित्सा निगरानी में रखा गया है। उन्होंने बताया कि दोनों सांसदों को आईसीयू में रखा गया है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। रक्तचाप नियंत्रण में हैं। सांसद महेश राजपूत को अभी भी सिर में भारीपन बना हुआ है और चक्कर आने की शिकायत हैं। सांसद प्रताप सारंगी को हृदय संबंधी शिकायतें हैं। इसलिए दोनों को चिकित्सा निगरानी में रखा गया है।
संसद परिसर में धक्कामुक्की में घायल सांसद चिकित्सा निगरानी में

Leave a Comment
Leave a Comment