शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी

Live 7 Desk

मुंबई 04 दिसंबर (लाइव 7) वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर रियलटी, आईटी, बैंकिंग, वित्तीय सेवायें जैसे समूहों में हुयी लिवाली के बल पर आज लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में तेजी बनी रही।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 110.58 अंकों की बढ़त के साथ 80956.33 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 10.30 अंकों की तेजी लेकर 24467.45 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तेजी के साथ ही छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली देखी गयी। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 0.83 प्रतिशत उठकर 47372.25 अंक पर और स्मॉलकैप 0.68 प्रतिशत बढ़कर 56617.46 अंक पर रहा।
बीएसई में कुल 4070 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2384 हरे निशान में और 1582 लाल निशान में रही जबकि 104 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
बीएसई में शामिल समूहों में से बढ़त में रहने वालों रियलटी 2.13 प्रतिशत, वित्तीय सेवायें 1.19 प्रतिशत, बैंकिंग 0.91 प्रतिशत, सीडी 0.69 प्रतिशत, आईटी 0.52 प्रतिशत और फोक्सड आईटी 0.44 प्रतिशत प्रमुखता से शामिल है। गिरावट में रहने वालों में ऑटो 0.67 प्रतिशत, एफएमसीजी 0.61 प्रतिशत, एनर्जी 0.42 प्रतिशत और सर्विसेज 0.44 प्रतिशत शामिल है।
वैश्विक स्तर से मिश्रित संकेत मिले। इस दौरान चीन का शंघाई कंपोजिट 0.42 प्रतिशत, ब्रिटेन का एफटीएसई 0.34 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.02 प्रतिशत उतर गया जबकि जर्मनी का डैक्स 0.82 प्रतिशत और जापान का निक्केई 0.07 प्रतिशत चढ़ गया।
बीएसई का सेंसेक्स 191 अंकों की बढ़त के साथ 81036.22 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 81245.39 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन बिकवाली के दबाव में यह 80630.53 अंक के निचले स्तर तक टूटा। अंत में यह पिछले दिवस के 80845.75 अंकों की तुलना में 110.58 अंक अर्थात 0.14 प्रतिशत की तेजी लेकर 80956.33 अंक पर रहा।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 16 लाल निशान में और 14 हरे निशान में रही।
इसी तरह से एनएसई का निफ्टी 21 अंकों की बढ़त के साथ 24488.75 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 24573.20 अंक के उच्चतम और 24366.30 अंक के निचले स्तर के बीच रहा। अंत में यह पिछले दिवस के 24457.15 अंक की तुलना में 10.30 अंक अर्थात 0.04 प्रतिशत बढ़कर 24467.45 अंक पर रहा।
निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से 30 लाल निशान में और 20 हरे निशान में रही।
शेखर
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment