जोधपुर, 15 दिसंबर (लाइव 7) राजस्थान में जोधपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बैंड पर देशभक्ति गीतों की धुन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, शीतलहर के बीच भरपूर जज्बे के साथ स्वच्छ, स्वस्थ और नशा मुक्त जोधपुर का संदेश देते हुए दौड़ते लोग, रविवार सुबह एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर के निकट कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।
मौका रहा संस्कृति युवा संस्था और एसके फाइनेंस द्वारा आयोजित एसके जोधपुर मैराथन का। केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि मैराथन में हिस्सा लिया। अभिनेता राहुल देव और अभिनेत्री मुग्धा गोडसे ने भी धावकों की हौसला अफजाई की। हजारों धावकों ने तीन श्रेणियों 21 किमी एवं 10 किमी की टाइम दौड़ और तीन किमी की नॉन टाइम दौड़ में हिस्सा लेकर स्वस्थ रहने को प्रोत्साहित किया।
शीतलहर के बीच एसके जोधपुर मैराथन में दिखा धावकों का जज्बा
Leave a Comment
Leave a Comment